हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में फंसे कबड्डी स्टार दीपक हुड्डा, आपदा राहत दल ने सुरक्षित निकाला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 06:40 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के रोहतक के रहने वाले भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में फंस गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन गनीमत रही कि मौके पर तैनात आपदा राहत दल ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार, दीपक हुड्डा हरकी पैड़ी के पास चामुंडा घाट में स्नान कर रहे थे, तभी अचानक तेज बहाव में बह गए। इस दौरान उनके साथ मौजूद लोग दहशत में आ गए। इसी बीच 40वीं वाहिनी पीएसी की टीम ने तुरंत राफ्ट लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच दीपक हुड्डा को सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद दीपक ने जवानों का आभार व्यक्त किया और उनकी तत्परता की प्रशंसा की।

उत्तराखंड पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि अर्जुन अवॉर्डी व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में फंसे। मौके पर मौजूद 40वीं वाहिनी ने तुरंत रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित निकाला। दीपक हुड्डा ने भी टीम को दिल से धन्यवाद कहा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static