क्या धक्का स्टार्ट वाहनों से जाट धरने पर पुलिस करेगी जनता की सुरक्षा?

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2017 - 10:35 PM (IST)

कैथल (रमन गुप्ता):29 जनवरी को एक बार फिर से आरक्षण को लेकर धरने की घोषणा किए जाने के बाद प्रदेश में हलचलों का दौर चला हुआ है। प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि अगर इस अांदोलन में किसी भी प्रकार की हिंसा होगी तो सरकार उस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अाज सुबह जब कैथल पुलिस फ्लैग मार्च के लिए निकली तो एक गाड़ी एेसी भी थी जिसे धक्का लगाना पड़ा। पुलिस द्वारा धक्का लगाने के बाद जाकर गाड़ी स्टार्ट हुई। एक तरफ सरकार हिंसा से निपटने की बातें कर रही है वहीं दूसरी ओर कंडम वाहनों के सहारे अाखिर पुलिस कब तक जनता की सुरक्षा कर पाएगी। कैथल पुलिस की स्तिथी कुछ एेसी ही है जिन्हें खस्ता गाड़िया उपलब्ध करवाई गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static