कैथल : कोरोना से संक्रमित 130 मरीज हुए ठीक, 94 नए केस, 7 लोगों की हुई मौत

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 01:29 PM (IST)

कैथल : कैथल जिले में रविवार को 130 कोरोना मरीज ठीक होने उपरांत डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। नागरिक अस्पताल कैथल से 4, शाह अस्पताल से 5. सिग्नस अस्पताल से 6 तथा होम आइसोलेशन में रहे 115 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी। जिला में 9687 कोरोना के मरीजों में से 8644 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के एक्टिव केस 831 रह गए हैं। अभी तक लिए गए 2 लाख 25 हजार 524 में से 2 लाख 15 हजार 614 सैपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। जिला का रिकवरी रेट बढ़कर 89.02 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार जिला में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 94 नए केस सामने आए है।

अब तक 212 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। रविवार को जिला में कोरोना से 7 मरीजों की मृत्यु हुई, जिनमें 5 महिलाएं व 2 पुरुष शामिल हैं। मृतकों में 82 वर्षीय बाता निवासी पुरुष, 70 वर्षीय गुलियाना निवासी महिला, 55 वर्षीय बाकल निवासी पुरुष, -51 वर्षीय क्योड़क निवासी पुरूष, 66 वर्षीय बरसाना निवासी महिला, 77 वर्षीय बंदराणा निवासी पुरुष जिनका इलाज नागरिक अस्तपताल में चल रहा था। इसी प्रकार 80 वर्षीय नौच निवासी महिला जिसका इलाज शाह अस्पताल में चल रहा था शामिल है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static