Murder In Kaithal: राइस मिल में चौकीदार की हत्या, खेत में फेंका शव, सिर व मुंह पर चोटों के निशान

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 05:13 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : चूहड़माजरा से सोलूमाजरा की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित निर्माणाधीन राइस मिल में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बाद में उसका शव पास ही के धान के खेतों में फेंका हुआ मिला। मृतक की पहचान गांव खेड़ी रायवाली निवासी 45 वर्षीय राम सिंह के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर और मुंह पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

रात की ड्यूटी पर गया था राम सिंह, सुबह नहीं लौटा

परिजनों ने बताया कि राम सिंह निर्माणाधीन वैष्णो राइस एंड जनरल मिल्स में रात के समय चौकीदार की ड्यूटी करते थे। रोज़ की तरह वह मंगलवार शाम को अपनी बाइक पर ड्यूटी के लिए निकले थे, लेकिन सुबह तक घर नहीं पहुंचे। जब मोबाइल पर संपर्क किया गया तो फोन बंद मिला। राइस मिल पहुंचने पर वहां उनकी चारपाई के पास लंच बॉक्स, चप्पल और टॉर्च बैटरी पड़ी मिली। उनकी बाइक दूसरी राइस मिल में खड़ी मिली, जिससे संदेह और गहरा गया।

मजदूर ने खेत में देखा शव

करीब सुबह 11 बजे जब राइस मिल में काम करने वाला एक मजदूर शौच के लिए पास के खेतों की ओर गया, तो उसने धान के खेत में राम सिंह का शव देखा। परिजनों के अनुसार, राम सिंह के सिर व मुंह पर चोट के गहरे निशान थे और उनके कपड़े भी फटे हुए थे, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि हत्या से पहले संघर्ष हुआ होगा।

पुलिस जांच में जुटी

थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि सोलूमाजरा के खेतों में एक शव मिलने की सूचना पर तुरंत एक्सपर्ट टीम को बुलाकर सभी जरूरी सबूत एकत्रित किए गए हैं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static