Kaithal: गेट पास अटका तो राइस मिलर्स ने रोक दी धान खरीद, किसान परेशान

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 11:07 AM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल की अनाज मंडी में धान की खरीद प्रक्रिया पर रविवार को ब्रेक लग गया। मंडी में पहुंचे राइस मिलर्स ने धान खरीदने से साफ इंकार कर दिया। उनका कहना है कि पोर्टल में तकनीकी खराबी के चलते गेट पास जारी नहीं हो रहे, जिस वजह से उठान (स्टॉक ट्रांसपोर्ट) रुक गया है। इस स्थिति से किसान और आढ़ती दोनों परेशान हैं। किसानों का कहना है कि बीमारी के कारण इस बार नमी वाला धान मंडी में अधिक मात्रा में पहुंच रहा है। यह फसल एमएसपी पर खरीदी नहीं जाती, ऐसे में कटौती कर राइस मिलर्स इसे खरीदते हैं। लेकिन अब गेट पास न मिलने से मिलर्स ने खरीद रोक दी है और किसानों को अपनी फसल मंडी में अटकी छोड़नी पड़ रही है।

किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि पोर्टल की तकनीकी समस्या को तुरंत ठीक करवाया जाए और गेट पास जारी करने की प्रक्रिया सुचारू की जाए। किसानों का यह भी कहना है कि सरकार को नमी प्रतिशत की सीमा बढ़ानी चाहिए, ताकि उनका धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक सके। उनका कहना है कि इस बार पैदावार पहले से ही कम हुई है, ऊपर से गीले धान की समस्या अलग से चिंता का कारण है।

इस मामले पर जब मार्केट कमेटी के मंडी सचिव नरेंद्र ढुल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, "पोर्टल में तकनीकी दिक्कत आई है और यह एजेंसियों का मामला है। हमने समस्या की जानकारी प्रशासन तक पहुंचा दी है। उम्मीद है कि जल्द ही समाधान कर उठान शुरू कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static