Kaithal News: कैथल में पुलिस पर महिला से बर्बरता का आरोप, गुप्तांगों पर आई गंभीर चोटें, परिजन भड़के

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 08:34 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल के सीवन थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मचारियों पर एक महिला को बर्बरता के साथ पीटने और थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का सनसनीखेज आरोप लगा है। पीड़ित महिला को गंभीर हालत में परिजनों ने कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसके शरीर, खासकर गुप्तांगों पर गहरे चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। 

मामले का विवरण

जानकारी के अनुसार, सीवन में एक लड़की के कई दिनों से लापता होने की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला को शक के आधार पर हिरासत में लिया था। पीड़ित महिला के परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी और चार पुरुष पुलिसकर्मियों ने बिना किसी अदालती आदेश के महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। परिजनों का दावा है कि महिला निर्दोष है, फिर भी उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। उन्होंने बताया कि थाने में महिला के गुप्तांग से खून बह रहा था और उसके पति को पुलिस ने बाथरूम में 3-4 बाल्टी पानी डालकर सफाई करने के लिए मजबूर किया। 

परिजनों का गुस्सा, पुलिस पर दबाव का आरोप

महिला की हालत और चोट के निशानों ने परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। कैथल के गणमान्य नागरिकों और पीड़ित के परिवार ने डीसी और एसपी कार्यालय पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और उन पर केस को आगे न बढ़ाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। 

पुलिस का बयान

डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि महिला एक मामले में आरोपी है, और अगर उसके साथ कोई गलत व्यवहार हुआ है, तो इसकी जांच की जाएगी। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। 

आगे की कार्रवाई की मांग

इस मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग और सामाजिक संगठन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह मामला पुलिस की कार्यप्रणाली और मानवाधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। अस्पताल में भर्ती महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, और इस मामले में पुलिस की जांच और कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।, वहीं पुलिस कार्रवाई से बचती नजर आ रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static