Kaithal News: सेवा पखवाड़ा के तहत कैथल पुलिस का मानवीय पहल, रक्तदान शिविर में जुटा जोश, इतने यूनिट रक्त एकत्र

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 05:16 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : हरियाणा पुलिस ने सेवा पखवाड़ा के तहत समाज सेवा का एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश करते हुए बुधवार को पुलिस लाइन कैथल में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस शिविर का उद्घाटन जिले की नवनियुक्त एसपी उपासना ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है और पुलिस केवल कानून-व्यवस्था की रखवाली तक सीमित नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।

शिविर में जिले के विभिन्न थानों और इकाइयों से पहुंचे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पूरे उत्साह और समर्पण भाव से शामिल हुए। कुल 70 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों को सौंपा जाएगा। एसपी उपासना ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया और उनकी निस्वार्थ सेवा भावना को सराहा। इस अवसर पर डीएसपी बीर भान, डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, डीएसपी ललित कुमार, डीएसपी सुशील प्रकाश सहित सिविल अस्पताल की टीम डॉ. विकास, टेक्नीशियन गुलाब सिंह, काउंसलर विजेता और फार्मासिस्ट संदीप ढुल भी मौजूद रहे। सभी ने इस पहल को समाज सेवा की दिशा में पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण पहल बताया।

एसपी उपासना ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान पुलिस महिला सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव, नशामुक्ति, ट्रैफिक नियमों की जानकारी, पौधारोपण और रक्तदान जैसे अभियानों से समाज को जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा, “आज हमारे जवानों ने जिस समर्पण के साथ रक्तदान किया है, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। यह शिविर पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास को और मजबूत करेगा।” उन्होंने जानकारी दी कि इसी माह चीका, पूंडरी और कलायत में भी रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में शामिल पुलिसकर्मियों ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान न केवल मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, बल्कि यह आत्मिक संतोष भी देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static