कैथल पुलिस ने पकड़ा ऐसा ठग जिसने बीमा पॉलिसी में मुनाफे की बात कहकर महिला से ठगे लाखों रुपए

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 09:20 AM (IST)

कैथल : आमजन को साइबर ठगी बारे जागरूक किया जा रहा है, वहीं पुलिस द्वारा साइबर ठगों की धरपकड़ करते हुए शिकंजा भी कसा जा रहा है। ऐसे ही बीमा के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले की जांच थाना साइबर क्राइम के ए.एस.आई. सुरेंद्र कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी उत्तम नगर वैस्ट दिल्ली निवासी संजय कुमार को काबू कर लिया गया। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना ढांड क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक महिला की शिकायत अनुसार उसने मैक्स लाइफ इंश्योरैंस की बीमा पॉलिसी ली है। उसके पास 23 अगस्त को कॉल आई कि आपका कोरियर आया है। आप बीमा लोकपाल विभाग में कार्यरत विजय ठाकरे से बात करें। उसने दिए गए नंबर पर बात की तो फोन सुन रहे व्यक्ति ने कहा कि वह बीमा लोकपाल विभाग से बोल रहा है। उसने जो पॉलिसी ली थी, एजैंट ने उसका पैसा शेयर मार्कीट में लगा दिया था। इसमें आपको काफी मुनाफा हुआ है। आपका 3,75,780 रुपए का चैक बना हुआ है, जिसकी स्टाम्प ड्यूटी फीस 15,200 रुपए बनती है। आरोपी ने उसे खाता नंबर दिया और रुपए डालने के लिए कहा। फोन करने वाले ने कहा कि आपका चार्ज भी लगेगा, जिसके 25200 रुपये दिए गए खाते में डलवाने होंगे। 

आरोपी के कहे अनुसार उसने दिए गए बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में आरोपियों ने अलग-अलग बहाने बनाकर उससे कुल 9,57,100 रुपए विभिन्न खातों में धोखाधड़ी से डलवा लिए। इस धोखाधड़ी बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त आरोपी संजय कमीशन पर अपने बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर करवाता था। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा पहले ही 3 अन्य आरोपियों को काबू किया जा चुका है। आरोपी संजय कुमार को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जिसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static