कंडेला खाप, माजरा खाप पंचायतों से जुड़े हुए प्रतिनिधि मंडल के लोग पहुंचे नूंह, हरियाणा सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 10:51 AM (IST)

नूंह‍ (अनिल मोहिनिया): कंडेला खाप पंचायत के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला और माजरा खाप प्रधान गुरविंद्र सिंह संधू , समुंदर सिंह,  व अन्य खापों से जुड़े हुए लोग नूंह में हो रही हरियाणा स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023-2024 के उद्घाटन पर नूंह पहुंचे।

इस दौरान प्रधानों ने कहा कि नूंह एक शांतिप्रिय जिला है इस जिले में 3 महीने पहले हिंसा हुई थी यह हिंसा हरियाणा सरकार की साजिश थी। खापों के पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव को लेकर यह पूरा षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा मामले को लेकर खाप पंचायतों ने मोर्चा संभाल था।  

उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर आपसी भाईचारा बिगड़ने नहीं देंगे  खा पंचायत हमेशा भाईचारे को जोड़ने का काम करती आई है और आगे भी करती रहेगी। खाप पंचायत हिंदू संगठनों के खिलाफ हैं। खाप पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि हम भी हिंदू हैं इस बार जब यात्रा होगी तो खाप पंचायतें भी यात्रा में शामिल होगी और शिव के मंदिर में जाकर जल भी चढ़ाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static