नूंह में अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, 4 जगहों से जमींदोज किए निर्माण कार्य

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 03:48 PM (IST)

नूंह (एके बघेल) : नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका शहर और गांव धमाला में जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर निर्माण कार्य को ध्वस्त किया है। टीम के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। इस दौरान डीटीपी अधिकारी ने 4 जगहों पर जेसीबी चलाकर करीब साढ़े 7 एकड़ में हो रहे निर्माण कार्य को जमींदोज किया गया। साथ ही अवैध कॉलोनियां काट रहे भू माफियाओं को आगे से निमार्ण कार्य करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी है।

3 जगह की तोड़फोड़ कार्रवाई 

जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से फिरोजपुर झिरका शहर में करीब 3 जगह तोड़फोड़ कार्रवाई की गई, जिसमें नर्सिंग होम के पीछे, माहेश्वरी पेट्रोल पंप के पीछे और शहर के वार्ड नंबर 15 बिजली बोर्ड के पास अवैध रूप से विकसित हो रही अनियमित कॉलोनी में पीला पंजा चलाया गया। वहीं गांव धमाला में भी एक अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चलाकर हो रहे निर्माण कार्य को तोडा गया है। इस कार्रवाई के दौरान वाधवा नर्सिंग होम के पीछे लगभग 2.5 एकड़ क्षेत्र में 1 अनधिकृत कॉलोनी में अभियान चलाया गया, जिसमें 8 डीपीसी और मिट्टी के सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। 

इसके बाद डीएचबीवीएन कार्यालय के पीछे करीब 2.5 एकड़ क्षेत्र में 1 अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया, जिसमें 2 डीपीसी और मिट्टी के सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।  इसके साथ ही अलवर रोड के किनारे लगभग 1.5 एकड़ क्षेत्र में फैली 1 अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। जिसमें एक निर्माणाधीन मकान और मिट्टी के सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। गांव धमाला में भी अभियान चलाकर 1 एकड़ क्षेत्र में 1अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।

अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई की जाएगीः बिनेश कुमार

जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि फिरोजपुर झिरका में लगातार अनियमित कॉलोनी को बढ़ावा देने वाले कुछ डीलर पनप रहे हैं, जो लगातार भोले भाले लोगों को अनियमित कॉलोनी में रहने के लिए लोगों को बरगला रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि अनियमित कॉलोनियों को बढ़ावा देने वाले लोगों की पहचान कर उन पर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा अनियमित कॉलोनी में कोई अपने घर और मकान ना बनाएं, अगर कोई भी अनियमित कॉलोनी में मकान लेता है या उसपर निर्माण कार्य करता है तो जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा उसे पर अवैध निर्माण की कार्रवाई की जाएगी और पीले पंजे की सहायता से अवैध निर्माण को गिराने का कार्य किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static