कंवरपाल गुर्जर ने सीएम बदलने की खबरों को पूरी तरह से बताया झूठा, कहीं ये बड़ी बातें
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 12:19 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : मुख्यमंत्री बदलने की खबरों को पूरी तरह से झूठा बताते हुए प्रदेश के वन-पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ऐसी खबरें चलाने वाले सोशल मीडिया चैनलों को अपना अस्तित्व जाहिर करने की कोशिश में किया गया काम बताया है या फिर अपने दर्शक बढ़ाने की यह कोशिश थी। गुर्जर ने कहा कि कोई भी जिम्मेदार चैनल ने इस प्रकार की खबर को नहीं चलाया। लेकिन जिन यूट्यूब चैनल का अस्तित्व नहीं है, वह ऐसी खबरें चलाकर अपना अस्तित्व जाहिर करना चाह रहे थे। क्योंकि जिन्हें ऐसी खबरों में खुशी मिलती है, वह ये खबरें जरूर देखते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जितनी सफलता हरियाणा के पिछले इतिहास में कभी किसी मुख्यमंत्री ने हासिल नहीं की। 1977 से लगातार राजनीति को देख रहा हूं। आज तक चाहे चौधरी बंसीलाल, चौ, देवीलाल या चौ. भजनलाल भी मुख्यमंत्री रहे, लेकिन कोई भी अपनी सरकार रिपीट नहीं कर पाया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जरूर 2004 के बाद 2009 में सरकार बनाई थी। लेकिन 2004 में 67 सीटें चौ. भजन लाल के नाम पर कांग्रेस ने जीती। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हुए चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी मात्र 40 पर ही सिमट गई और वोट प्रतिशत में भी काफी कटौती दर्ज हुई। वही भाजपा के पहले कार्यकाल में 46 विधायक हमारे जीत के आए और 2019 एक कार्यकाल में बेशक हमारी भी सीटें 40 ही आई हो, लेकिन हमारे वोट प्रतिशत में 3 से साढ़े 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह एक बेहद लोकप्रिय मुख्यमंत्री की पहचान है। जितनी पापुलैरिटी जनता में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की है, पहले कभी किसी व्यक्ति की नहीं देखी गई।
कंवर गुर्जर ने कहा कि आज हरियाणा में कहीं भी जाने पर कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री पर भेदभाव का आरोप नहीं लगा सकता। चाहे बात रोजगार की हो या विकास की, सभी जगह सभी क्षेत्रों को बराबर की नजर से देखा जा रहा है। "सबका साथ-सबका विकास" के नारे को लेकर एक समान सोच के साथ काम किया जा रहा है। आज हर योजना प्रदेश की जनता को घर बैठे बैठे मिलती है। चाहे आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड या बुजुर्ग पेंशन हो घर बैठे मिल रहे है। जनता को आज धक्के खाने की जरूरत नहीं रही। किसी को घूस देने या रिक्वेस्ट करने की जरूरत को खत्म कर दिया गया। जब सरकार इतना काम कर रही हो, घर बैठे योजनाओं का लाभ मिल रहा हो, हर पात्र व्यक्ति को उसका हक दिया जा रहा हो, तो फिर ऐसी सरकार को कोई क्यों बदलेगा। इसलिए मैं नहीं समझता कि सोशल मीडिया की इन बातों में कोई दम है।
गुर्जर ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री किसी भी समुदाय खास का नहीं होता। वह प्रदेश के 1-1 जन का मुख्यमंत्री होता है। यह पार्टी का फैसला होता है कि किसे मुख्यमंत्री बनाएं जो पार्टी का नेता हो, लोकप्रिय हो, वह चाहे किसी भी समुदाय ब्राह्मण-पंजाबी या जाट समाज से हो, मुख्यमंत्री बनाया जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बेहद सादे जीवन और उच्च विचारों वाले मुख्यमंत्री हैं। इनकी तुलना किसी से नहीं हो सकती।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)