हिंदू-सिख एकता का प्रतीक कपाल मोचन मेले का हुआ शुभारंभ, 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 09:47 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): राज्य स्तरीय हिंदू सिख एकता का प्रतीक मेला कपाल मोचन साधुओं के शाही स्नान के साथ आरंभ हो गया। इस बार मेले में देश के विभिन्न राज्यों से 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। महर्षि वेदव्यास की कर्मस्थली तीर्थराज बिलासपुर यमुनानगर में आयोजित इस कपाल मोचन मेले व मेला क्षेत्र में लगाई गई विशाल प्रदर्शनी का उद्घाटन अम्बाला मंडल की आयुक्त रेणू एस फुलिया ने की। प्रदर्शनी स्थल में सरकारी विभागों सहित अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया।

PunjabKesari

मेला कपाल मोचन के प्रदर्शनी स्थल में अम्बाला मंडल की आयुक्त रेणूू एस फुलिया ने उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया सहित मेला कपालमोचन के प्रबंधो से जुड़े अधिकारियों व श्राईन बोर्ड के सदस्यों ने आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डाली। इसके साथ ही मेला कपालमोचन के सफल आयोजन की कामना की।

कपाल मोचन मेले में पहुंचने वाले हर श्रद्धालु की अपनी-अपनी कामना होती है। श्रद्धाभाव से देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुगण मेले में पहुंचते हैं।  कपाल मोचन मेला से सिख श्रद्धालु पावंटा में गुरूद्वारा साहिब में दर्शनों के लिए भी जाते हैं। कपाल मोचन मेला क्षेत्र में स्थित 3 सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरजकुंड सरोवर में श्रद्धालुओं की स्नान करने के प्रति गहरी आस्था है। 

PunjabKesari

 अम्बाला मंडल की आयुक्त रेणूू एस फुलिया, मेला प्रशासक एवं बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि कपालमोचन मेला क्षेत्र को 4 सैक्टरों में बांटा गया है। बिजली, पानी, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की गई है तथा तीनों सरोवरों में स्वच्छ पानी भरा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के मध्य नजर पुलिस के 2000 कर्मचारी तैनात किए गए है तथा मेला के प्रत्येक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। मेला क्षेत्र में सभी व्यवस्थाओं एवं प्रबंधो को पूरा करने के लिए लगभग 4000 अधिकारी एवं कर्मचारी लगाए गए है व सैंकडों की संख्या में शौचालय बनाए गए है। 

आज कपालमोचन मेला के उद्धाटन अवसर पर न्यू हैप्पी सिनीयर सैकेण्डरी स्कूल बिलासपुर, राजकीय आदर्श मॉडल संस्कृति स्कूल बिलासपुर, राजकीय सिनीयर सैकेण्डरी स्कूल बिलासपुर, एमआर इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर, सरस्वती सिनीयर सैकेण्डरी स्कृूल, ज्ञान ज्योति वरिष्ठï माध्यमिक स्कूल बिलासपुर, गणपति कांवेन्ट स्कूल बिलासपुर के छात्र-छात्राओं तथा सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की ड्रामा पार्टी के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static