रंगोली और चित्रकारी कर खिलाड़ियों ने मनाई दिवाली
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 04:16 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): साईं कराटे एकेडमी में दिवाली के अवसर पर रंगोली और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर खेल विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर परसराम मौजूद रहे। साईं कराटे एकेडमी के डायरेक्टर एवं स्पोर्ट्स कराटे डू संगठन के महासचिव शिहान सुनील सैनी ने बताया कि मुख्य अतिथि का स्वागत एकेडमी की कोच लक्की मणिदास ने किया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि परसराम ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल में भी भाग लेना चाहिए। इससे न केवल उनका मानिसक बल्कि शारीरिक विकास भी होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत में हमेशा लगे रहो और आगे बढ़ो ऐसे ही देश का नाम बढ़ाओ। कार्यक्रम का समापन एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देकर किया गया।