Karnal: कोठी में अर्धनग्न हालत में मिला नेपाली महिला का शव, घर में करती थी मेड का काम
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 05:52 PM (IST)

करनाल : करनाल की दयाल सिंह कॉलोनी स्थित एक कोठी में काम करने वाली नेपाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय महिला पिछले 3 साल से इस कोठी में मेड का काम कर रही थी। बीती रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि महिला अर्धनग्न अवस्था में पाई गई और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों और नेपाल से आए सामाजिक संगठनों का आरोप है कि महिला के साथ गलत काम किया गया है।
फिलहाल पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। डीएसपी राजीव ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)