Karnal Crime: एयरपोर्ट यात्रियों को लूटने वाले 5 बदमाश काबू, हथियार-लूट का सामान बरामद

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 05:06 PM (IST)

करनालः करनाल पुलिस की सीआईए वन शाखा को बड़ी कामयाबी मिली। नेशनल हाईवे पर घरौंडा के नजदीक गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर डकैती करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने एयरपोर्ट से आ रही गाड़ी में सवार लोगों से हथियारों के दम पर कैश, सोने की चेन और मोबाइल फोन लेकर फरार हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन हथियार, 9 जिंदा राउंड कारतूस और गाड़ी भी पुलिस ने बरामद किया। 

बता दें पकड़े गए पाचों आरोपी सोनीपत के रहने वाले हैं। उनकी पहचान  नितिन, दिवेश, सूरज, नितेश और राहुल के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता कुरुक्षेत्र के रहने वाले है जिनके साथ नेशनल हाईवे घरौंडा के नजदीक इन आरोपियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को इन आरोपियों के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पांचों आरोपी 5 दिन के रिमांड पर थे। 

इस मामले को लेकर करनाल सीआईए वन के इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि ये 5 आरोपियों ने नेशनल हाईवे घरौंडा के नजदीक टैक्सी के आगे अपनी गाड़ी को अड़ाकर पकड़े गए आरोपियों ने डकैती की थी, कुछ पैसे, सोने की चेन और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इंचार्ज ने बताया पकड़े गए आरोपियों से 3 हथियार 9 जिंदा राउंड और गाड़ी, पैसे ओर मोबाइल फोन बरामद हुए है। फिलहाल पुलिस अब मामले की जांच करेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static