करनाल : झाड़ियों में मिला युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त
punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 03:47 PM (IST)

करनाल (विकास मैहला) : करनाल के नेशनल हाइवे पर तरावड़ी के पास झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला हत्या का लग रहा है क्योंकि शव आधा बोरी के अंदर था। पुलिस की माने तो शव कुछ दिन पुराना है, वहीं अभी शिनाख्त भी नहीं हो पाई है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 72 घंटे तक शिनाख्त नहीं होती है तो उसका संस्कार किया जाएगा। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले को सुलझाया जा सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)