Karnal : ITI के बाहर आपस में भिड़ी छात्राएं, लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 3 छात्राएं सस्पेंड

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 02:14 PM (IST)

करनाल : करनाल में आईटीआई के बाहर छात्राओं के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में 6 से 7 आईटीआई की छात्राएं आपस में लड़ती हुई नजर आ रही हैं। किसी ने किसी की चोटी पकड़ रखी है तो कोई बेल्ट से लगातार हमला करती दिख रही है। लड़ाई के दौरान सड़क पर लोग तमाशबीन बने रहे। वीडियो सामने आने के बाद आईटीआई प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया।

प्रबंधन की शुरुआती जांच में सामने आया है कि वीडियो में दिखाई दे रही तीन छात्राएं आपस में लड़ रही थीं, जबकि तीन अन्य छात्राएं उन्हें छुड़ाने का प्रयास कर रही थीं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्राओं के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद आईटीआई प्रबंधन ने छात्राओं की पहचान कर उनके अभिभावकों को बुलाया और उनसे पूछताछ की।

बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार की है। वीडियो में आईटीआई के गेट के पास एक कार खड़ी दिखाई देती है, जिसके पास तीन छात्राएं आपस में गुथमगुथा होती नजर आ रही हैं। उनमें से एक छात्रा बीच-बचाव करने की कोशिश करती दिखती है। इसी दौरान दूसरी ओर से एक और छात्रा वहां पहुंचती है और लड़ाई में शामिल हो जाती है।

लड़ाई-झगड़े का कारण जानने के लिए जांच कमेटी बैठा दी : राकेश भाटिया

PunjabKesari

वहीं ITI के प्रिंसिपल राकेश भाटिया का कहना है कि इस मामले के संज्ञान में आते ही हमने 3 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया है, अभी तक लड़ाई-झगड़े का कारण सामने नहीं आया है। जांच जारी है, हमने एक जांच कमेटी बैठा दी है, इस मामले में पुलिस में अभी तक कोई शिकायत नहीं गई है, जो कमेटी जांच के लिए बैठाई है वो बुधवार को रिपोर्ट देगी उसके बाद देखना होगा आगे और क्या एक्शन लिया जाता है। ये 3 छात्राएं ITI सरकारी संस्थान की हैं। जो करनाल जिले के अलग-अलग जगहों से यहां पढ़ने आती हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static