नीलोखेड़ी में मिठाई-शगुन के लिफाफों को लेकर हंगामा, विधायक की गाड़ी का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 12:43 PM (IST)

डेस्कः करनाल के नीलोखेड़ी में नगर पालिका चुनाव से ठीक एक रात पहले भाजपा पर वोटरों को लुभाने के लिए मिठाई और शगुन के लिफाफे बांटने के आरोप लगे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा विधायक की गाड़ी दिखाई दे रही है। इस कार पर एमएलए का फ्लैग भी लगा हुआ है। आरोप है कि इस गाड़ी से वोटरों तक शगुन के लिफाफे पहुंचाए जा रहे थे, जिनमें पैसे रखे जा रहे थे। इस पर हंगामा भी खूब हुआ।

लोगों ने लगाए ये आरोप

नीलोखेड़ी में वायरल वीडियो में एक पुलिस कर्मी और एक अन्य व्यक्ति नजर आ रहे हैं, जो लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि लिफाफे खाली हैं और डिब्बों में सिर्फ मिठाई है। लेकिन लोगों का आरोप है कि कार में बड़ी संख्या में लिफाफे पाए गए, जो चुनाव से ठीक पहले वोटरों तक पहुंचाए जा रहे थे। लोगों ने दावा किया कि जैसे ही किसी वोटर से मुलाकात होती, तो तुरंत लिफाफे में पैसे डालकर उन्हें दे दिए जाते।

लोगों का कहना है कि अगर गाड़ी किसी शादी में शगुन देने के लिए जा रही थी, तो इतने सारे लिफाफे होने का कोई मतलब नहीं बनता। नीलोखेड़ी में इतनी शादियां नहीं हैं कि एक गाड़ी में इतनी बड़ी संख्या में लिफाफे रखे जाएं। लोगों ने इसे आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया और मौके पर ही गाड़ी को घेर लिया।

मामले की जांच कर रही पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही नीलोखेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू करने की कोशिश की। हालांकि, लोगों ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static