Haryana: करनाल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की 19 बाइकों सहित आरोपी को पकड़ा

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 05:55 PM (IST)

करनाल : करनाल पुलिस ने चोरी की 19 बाइकों के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि उससे और वारदातों का पता चल सके।

एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट के इंचार्ज इंद्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया गुप्ता सूचना के आधार पर बजीदा रोड पर आरोपी को चोरी की बुलेट के साथ गिरफ्तार किया था। बाद में जब आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो 18 और चोरी की बाइक के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने जानकारी के आधार पर 18 बाइकों को बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक शेड किराए पर लिया हुआ था, जहां पर चोरी की गई सभी बाइकों को रखता था। आरोपी डुप्लीकेट चाबी अधिकतर सप्लैंडर मोटरसाइकिल में लगाकर उन्हें अपने साथ लेकर जाया करता था। पुलिस ने बताया कि अधिकतर बाइकें करनाल जिले की ही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static