Karnal: 3 स्पा सेंटरों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारी रेड, 10 युवतियों समेत 14 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 08:04 PM (IST)

करनाल : करनाल के सुपर मॉल में 3 स्पा सेंटरों पर पुलिस ने रेड मारी। जहां 10 युवती और 4 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इन स्पा सेंटरों को आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था। पुलिस ने यहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
थाना सिविल लाइन के इंचार्ज जय भगवान ने बताया कि सुपर मॉल के 3 सपा सेंटरों पर सैक्स रैकेट की लगातार शिकायत मिल रही थी। इन स्पा सेंटरों पर शिकायत के आधार पर छापेमारी गई। वेश्यावृत्ति का धंधा चलाया जा रहा था। स्पा सेंटर के पास कोई भी परमिशन या लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस टीम ने मौके से 10 युवती और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। आज मेडिकल करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)