Karnal: रात को काम से आकर सोया था युवक, सुबह बेड पर जला हुआ मिला शव...
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 02:44 PM (IST)
करनाल : हरियाणा के करनाल जिले में एक युवक की जलने से मौत हो गई। युवक का शव उसके बिस्तर पर ही जला पड़ा हुआ था। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर FSL टीम को बुलाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय रोशन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रोशन करनाल जिले के तखाना गांव निवासी रोशन दिहाड़ी मजदूरी करता था। 8 साल पहले रोशन की शादी हुई थी, जिसके दो बच्चे हैं। मृतक रोशन मां-बाप का इकलौता सहारा था।
बारिश की वजह से नहीं चला पता
घटना की जानकारी देते हुए परिजन जगमाल ने बताया कि रोशन शुक्रवार रात को घर आकर अपने कमरे में सो गया। सुबह जब उन्होनें देखा तो उसकी जलकर मरने से मौत हो चुकी थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि माचिस की तिल्ली से उसके बिस्तर में आग लगी है। उसका बिस्तर पूरी तरह जला हुआ था। रात को बारिश की वजह से हादसे के बारे में परिजनों को कुछ पता नहीं चल सका।
माता-पिता कमरे में सो रहे थे
परिजनों ने बताया कि मृतक रोशन की पत्नी कुछ समय से मायके में रह रही थी। रोशन के बुजुर्ग माता-पिता ही थे जो अपने कमरे में सो रहे थे। उन्होनें बताया कि रोशन दिहाड़ी मजदूरी करता था और कभी-कभी शराब भी पीता था।
बड़े भाई की भी हो चुकी मौत
मृतक रोशन के बड़े भाई की बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है। जिसकी 4 बेटियां हैं और उनकी जिम्मेदारी भी रोशन पर ही थी। रोशन के पास भी दो बच्चे हैं। मृतक रोशन के अलावा उनके घर में कोई कमाने वाला नहीं है। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)