रेलूराम हत्याकांड में आरोपी संजीव करनाल जेल से रिहा, पत्नी सोनिया पर नहीं आया कोई आदेश

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 11:18 AM (IST)

करनाल: पूर्व विधायक रेलूराम में हत्याकांड के आरोपी दामाद संजीव की शनिवार को रिहाई हुई। शाम करीब न चार बजे वह करनाल जेल से छूटा।  परिवार के लोग उसे कार में बैठाकर ले न गए। रिहाई के लिए परिवार ने यमुनानगर के व्यासपुर कोर्ट में 50 हजार का बेल बॉन्ड भरा था।

जेल एसपी ने बताया कि संजीव करनाल जेल के बैरक नंबर-17ए में बंद था। कोर्ट के आदेश पर संजीव को रिहा किया गया हालांकि पत्नी सोनिया के संबंध में कोई आदेश नहीं आया है।

मामले के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी संजीव ने 23 अगस्त 2001 को हिसार के लितानी गांव में फॉर्म हाउस में पत्नी सोनिया के साथ मिलकर संपत्ति के लालच में ससुर रेलूराम पूनिया (50), सास कृष्णा देवी (41), प्रियंका (14), सुनील (23), बहू शकुंतला (20), पोता लोकेश (4) और दो पोतियों शिवानी (2) और 45 दिन की प्रीति की हत्या कर दी थी।

साल 2004 में कोर्ट ने संजीव व सोनिया को फांसी की सजा सुनाई थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा। 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने दया याचिका में देरी का हवाला देते हुए सजा को उम्रकैद में बदल दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static