कार्तिकेय शर्मा ने भव्य के लिए किया प्रचार, बोले- राज्यसभा सांसद बनाने में आदमपुर का रहा अहम योगदान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 10:57 PM (IST)

चंडीगड़(चंद्रशेखर धरणी): आदमपुर उपचुनाव में वोटिंग के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। इसलिए तमाम पार्टियों के दिग्गज चुनावी मैदान में प्रचार कर रहे हैं। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार करने के लिए आदमपुर पहुंचे। शर्मा ने कहा कि मेरी जीत में आदमपुर का पूरा योगदान था। उन्होंने कहा कि आदमपुर का चुनाव जीत हार की लड़ाई नहीं, बल्कि मार्जन की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि भव्य रिकार्ड भारी मार्जन से जीतेंगे।

 

कार्तिकेय ने कहा कि मैंने भव्य को पूछा था कि आप राजनीति में क्यों आना चाहते हैं। इस सवाल के जवाब में भव्य ने जो बात कही उसमें भजनलाल जी सोच दिखाई दी। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल के राज में तरक्की और विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने धारा 370 खत्म कर देश का सपना पूरा किया और मुख्यमंत्री ने बिन पर्ची-बिन खर्ची के नौकरी के सपने को साकार किया। कार्तिकेय ने कहा कि मेरे पिता विनोद शर्मा ने भी इस मुद्दे को जोरों शोरों से उठाया था। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने आदमपुर की जनता से अपील की है कि भ से भव्य और भ से भजनलाल दोनों की राशि एक है, तो आदमपुर के बेटे को ज्यादा से ज्यादा वोट्स देकर विजयी बनाएं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static