Karnal : बस नहीं रुकेगी, वीडियो बना लो....बोलने बाला कंडक्टर सस्पेंड, छात्राओं से बदतमीजी पड़ी भारी
punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 07:13 PM (IST)
करनाल : करनाल रोडवेज बस में छात्राओं के साथ बदतमीजी और उन्हें निर्धारित स्टॉप घरौंडा में नहीं उतारने के मामले में रोडवेज विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए चालक को सेवा से हटा दिया है, जबकि परिचालक को सस्पेंड कर दिया गया है।
पंचकूला डिपो की किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही रोडवेज बस (HR-68 GV-7466) करनाल से पानीपत की ओर जा रही थी। इसी बस में करनाल आईटीआई की छात्राएं घरौंडा जाने के लिए सवार हुई थीं। आरोप है कि 22 जनवरी को कुछ छात्राएं करनाल ITI से घरौंडा आने के लिए रोडवेज बस में चढ़ीं तो चालक ने बस को घरौंडा में नहीं रोका और सीधे पानीपत ले गया, जिससे छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र ने भी इस मामले को लेकर एक्स पर लिखा था। जिसके बाद सख्त कार्रवाई की गई।

छात्राओं ने बस के अंदर हुए पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद रोडवेज विभाग हरकत में आया और मामले की जांच शुरू की गई।

पंचकूला डिपो के महाप्रबंधक ने चालक बिजेन्द्र को तुरंत प्रभाव से हटाने और परिचालक अकबर अली को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)