Gohana: महिला सुरक्षा को देखते हुए हर ऑटो पर लगाया गया यूनिक नंबर, चालक की रहेगी पूरी डिटेल

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2023 - 02:03 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है। शहर में चलने वाली हर ऑटो रिक्शा को एक यूनिक नंबर लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जब महिलाएं इन ऑटो रिक्शा में सफर करेगी तो उस ऑटो रिक्शा की पूरी जानकारी इस यूनिक नंबर पर रहती है। अगर किसी महिला के साथ कोई ऑटो रिक्शा चालक छेड़छाड़ करता है या बदतमीजी करता है तो पुलिस को शिकायत देने पर इस ऑटो रिक्शा वाले के खिलाफ पुलिस एक्शन लें सके। 

PunjabKesari

एसीपी ने ऑटो रिक्शा चालकों को दिए निर्देश 

गोहाना में एसीपी नरेंद्र खटाना ने ऑटो रिक्शा पर यूनिक नंबर लगवाए और साथ में ऑटो रिक्शा चालकों को निर्देश दिए कि यह यूनिक नंबर महिला सुरक्षा के मध्य नजर लगाया है। कोई भी ऑटो चालक किसी भी महिला बच्चे वृद्ध के साथ गलत व्यवहार न करें। एसीपी ने बताया कि डीजीपी, पुलिस कमिश्नर सोनीपत और डीसीपी के नेतृत्व में महिला सुरक्षा के मध्य नजर शहर में चलने वाली ऑटो रिक्शा को एक यूनिक नंबर दिया जा रहा है। 

वहीं ऑटो पर युनिक आईडी  नंबर लगने के बाद ऑटो चालकों का कहना है इससे दोनों ( सवारी और ऑटो ) चालकों का फायदा है। कई बार देखने को मिलता है कि गलती ऑटो चालक नहीं होती। उसके बाद आरोप ऑटो चालक पर लगते है, अब यूनिक आईडी नंबर लगने से उन्हें भी फायदा मिलेगा। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static