Railway News: Passengers के लिए आज से चलाई जाएंगी 25 स्पेशल Trains, देखिए पूरी डिटेल
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 08:44 AM (IST)
हरियाणा डेस्कः उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से त्योहारी सीजन पर अतिरिक्त यात्री भार की वजह से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों का शनिवार को संचालन किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दो नवंबर को 04715 बीकानेर- शिर्डी साईंनगर स्पेशल 12.10 बजे, 04717 हिसार-तिरुपति स्पेशल 14.10 बजे, 04823 जोधपुर-मऊ स्पेशल 17.30 बजे, 09657 दौरई (अजमेर)- बढ़नी स्पेशल 15.00 बजे, 09653 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 17.50 बजे, 05098 दौरई (अजमेर)-टनकपुर स्पेशल 16.05 बजे, 06588 भगत की कोठी (जोधपुर)- एसएमवीटी बंगलूरू स्पेशल 05.00 बजे, 09721 जयपुर-उदयपुर स्पेशल 06.15 बजे, 09722 उदयपुर-जयपुर स्पेशल 15.05 बजे, 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल 23.45 बजे, 04706 जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल 13.05 बजे, 04801 जयपुर-सीकर स्पेशल 07.30 बजे, 04802 जयपुर-सीकर स्पेशल 19.25 बजे, 09635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 09.10 बजे, 09636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल 15.05 बजे रवाना होगी।
इसी प्रकार 04853 सीकर-लोहारू स्पेशल 20.50 बजे, 04854 लोहारू-सीकर स्पेशल 04.20 बजे, 09639 मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल 04.30 बजे, 09640 रोहतक-मदार (अजमेर) स्पेशल 13.20 बजे, 04879 बाड़मेर- मुनाबाव स्पेशल 17.15 बजे, 04880 मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल 06.00 बजे, 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल 11.40 बजे, 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल 15.00 बजे, 09733 भिवानी-जयपुर स्पेशल 07.00 बजे और 09734 जयपुर-भिवानी स्पेशल 16.05 बजे रवाना होगी।