यमुनानगर में खैर की तस्करी का पर्दाफाश, लाखों की लकड़ी के साथ एक आरोपी काबू

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 05:13 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर में वन विभाग की सतर्कता के बावजूद तस्कर खैर के पेड़ों की अवैध कटाई से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामले में विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और मिनी ट्रक से लाखों रुपये मूल्य की खैर की लकड़ी बरामद की है।

वन विभाग के रेंज ऑफिसर बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दादूपुर क्षेत्र में खैर की लकड़ी की तस्करी की जा रही है। छापेमारी के दौरान ट्रक को रोककर आरोपी इनाम को काबू किया गया, जबकि 3 से 4 अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए।

जांच में पता चला कि काटे गए पेड़ों पर पक्षियों के घोंसले भी थे, जिसके चलते आरोपियों पर वन अधिनियम के साथ-साथ वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं। विभाग के अनुसार दोषियों को 6 महीने से 2 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। फिलहाल फरार हुए आरोपियों की तलाश जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static