खट्टर सरकार, पेपर लीक सरकार: रणदीप सुरजेवाला

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 12:59 PM (IST)

डेस्क: लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद विपक्ष तिलमिला उठा है। विपक्ष की यह तिलमिलाहट तब देखने को मिली, जब कांग्रेस के  राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने एक ट्वीट में भाजपा सरकार तो पेपर लीक सरकार बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में भाजपा सरकार द्वारा नौकरियों में पारदर्शिता व मेरिट के दावे खोखले निकले हैं।

सुरजेवाला ने एक ट्वीट के जरिए खट्टर सरकार पर तंज कसते हुए बोला की भाजपा सरकार तो पेपर लीक सरकार है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में 30 से ज़्यादा पेपर लीक हुए हैं, जिसपर कोई भी कार्रवाही आज तक नहीं हुई है।

बता दें रविवार को प्रदेशभर में नायब तहसीलदार के लिए परीक्षा हुई, जिसके चलते सीएम सीटी करनाल में पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। साथ ही सुरजेवाले ने कहे कि नौकरी भर्ती में पारदर्शिता व मैरिट के दावे भजापा सरकार के खोखले निकले है। सुरजेवाला ने कहा ॥स्स्ष्ट पर पेपर बेचने के मुक़दमों की जाँच भी अभी तक बंद पड़ी है।

PunjabKesari, haryana hindi news, rewari hindi news, karnal hindi news, paper leak, khattar government, bjp, congress, randeep surjewala

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static