सिरसा में किडनैपिंग गैंग का भंडाफोड़, Friend Request से शुरू हुआ खेल, ‘खुशी’ बनकर बुलाया फिर...

punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 07:04 PM (IST)

सिरसा:  सिरसा पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए किडनैपिंग और वसूली की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शहर थाना पुलिस ने यह सफलता हासिल की।


शिकायतकर्ता जसवंत और उनका मित्र सुभाष, दोनों गांव चिलकनी ढाब के रहने वाले हैं। जसवंत ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले उनकी फेसबुक आईडी पर ‘खुशी’ नाम की लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। दो दिन बाद फेसबुक मैसेंजर पर हाथ हिलाने की ईमोजी आई फिर शिकायतकर्ता ने हेलो लिखकर पूछा आप कौन हो उसने कहा, मैं खुशी।  बातचीत बढ़ने के बाद खुशी ने उन्हें मिलने के लिए फतेहाबाद बुलाया।पीड़ित अपने दोस्त के साथ ट्योटा गाड़ी में पपीहा पार्क पहुंचे, जहां तीन लड़कियां मिलीं और खुद को खुशी व उसकी सहेलियां बताया। वे उन्हें गांव भिरड़ाना स्थित एक ढाणी ले गईं।

 
 जैसे ही सुभाष किसी काम से बाहर गए, पीड़ित को कमरे में बंद कर दिया गया। कुछ देर बाद दो युवक आए और उसे पीटते हुए आरोप लगाने लगे कि वह उनकी पत्नी के साथ “गलत काम” कर रहा है। आरोपियों ने 20 लाख रुपये की मांग की और दोनों पीड़ितों को 8–10 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। डर के माहौल में उनसे 90 हजार रुपये कैश और 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद आरोपी उन्हें सिरसा बस स्टैंड के पास ले आए और लगातार और पैसे की मांग करते रहे।

 
शिकायत मिलने पर पुलिस ने किडनैपिंग, धमकी, बंधक बनाकर वसूली समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया और तुरंत कार्रवाई शुरू की। सूचना के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में आठ आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश कुमार, दलबीर सिंह, शिव कुमार, राजकुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार, सुमन व पूजा रानी शामिल हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूटी गई कुछ राशि और वारदात में प्रयुक्त दो गाड़ियां भी बरामद कर ली हैं।

एसपी दीपक सहारन ने बताया कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी की जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static