‘किंगमेकर' चौटाला ने भाजपा-कांग्रेस को समर्थन देने को लेकर अभी नहीं खोले पत्ते

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 04:30 PM (IST)

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में सरकार गठन के लिए भाजपा या कांग्रेस को समर्थन देने के मुद्दे पर अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भाजपा या विपक्षी कांग्रेस में से कोई भी अपने दम पर राज्य में सरकार बनाती प्रतीत नहीं हो रही है। रुझानों में दस महीने पुरानी जजपा कम से कम 10 सीटों पर आगे है जिससे लग रहा है कि पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ‘किंगमेकर' की भूमिका में होंगे।

PunjabKesari

चौटाला ने कहा कि यह (मनोहर लाल) खट्टर सरकार के खिलाफ जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर है। यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी भाजपा को समर्थन देगी या कांग्रेस को, चौटाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। पहले हम अपने विधायकों की बैठक बुलाएंगे, फैसला करेंगे कि सदन में हमारा नेता कौन होगा और फिर इस पर आगे सोचेंगे। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News

static