तीन तलाक पर किरण चौधरी का ट्वीट- 'आज मुस्लिम बहनों की आजादी का दिन'
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 02:42 PM (IST)

भिवानी:तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार देते हुए इस पर 6 महीने तक रोक लगा दी है। वहीं इस पर कांग्रेस विधायक दल की नेता व पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि यह एक लंबा संघर्ष था। आज मुस्लिम बहनों की आजादी का दिन है। यह सुप्रीम कोर्ट का एतिहासिक फैसला है। वहीं उन्होंने कोर्ट के इस फैसले पर देश की सारी बहनों को बहुत मुबारक दी।