विधायकों को सता रहा जान का खतरा, किरण चौधरी ने जेड सिक्योरिटी की मांग की
punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 07:54 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने हरियाणा में विधायकों को मिल रही धमकियों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक पत्र लिखा है। किरण चौधरी ने इस पत्र के माध्यम से हरियाणा के सभी विधायकों को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने की मांग रखी है। इसी के साथ इस मामले की जांच एसआईटी से करवाने की भी मांग की है। हालांकि सरकार द्वारा पहले ही उन विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने की बात कह दी गई है, जिन्हें फोन पर रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकियां मिली थी।
प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर भड़की किरण चौधरी
किरण चौधरी ने बताया कि उन्होंने विधायकों की सुरक्षा के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। किरण ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है और अपराधियों में कानून का डर खत्म हो गया है। किरण चौधरी ने कहा कि कई विधायकों को धमकियां मिली है। इससे पहले पूर्व सांसद एवं हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी की गाड़ी का पीछा करने का मामला भी सामने आया था। श्रुति की शिकायत पर मामला भी दर्ज करवाया गया था, लेकिन उसमें भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किरण ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ जब इस तरीके का के मामले सामने आ रहे हैं तो प्रदेश की आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)