किसान आंदोलन 2.0 : पुलिस ने पेश की 236 पन्नों की चार्जशीट, 20 किसान नामजद
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 09:09 PM (IST)

अंबाला : शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसक झड़पों में पुलिस ने मामले में 236 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की है। इस मामले में पुलिस ने अंबाला सदर थाने में किसानों के खिलाफ 15 फरवरी को केस दर्ज किया था। इसमें वाटर कैनन के नाम से मशहूर नवदीप जलबेड़ा समेत करीब 20 किसानों को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। उन पर आईपीसी की धारा 307 हत्या का प्रयास लगाई है। इस मामले में 8 अगस्त को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुनवाई करेंगे।
बता दें कि 13 फरवरी 2024 को शंभू बॉर्डर पर किसानों और अंबाला पुलिस के बीज झड़प हुई थी। इसमें किसानों ने घग्गर नदी पर बने पुल पर लगी पुलिस की बेरिकेडिंग को हटाने का प्रयास किया तो किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान कई पुलिस कर्मी व किसान घायल हुए थे। पुलिस ने नवदीप को गिरफ्तार किया था।
चार्जशीट में 12 पुलिसकर्मियों को दिखाई चोटें
पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश की गई 236 पन्नों की चार्जशीट में 12 पुलिसकर्मियों की सिविल अस्पताल अंबाला सिटी से जारी मेडिकल रिपोर्ट लगा रखी हैं। इनमें रिपोर्ट में साधारण चोटें दिखाई गई हैं। वहीं हथियार के रूप में पुलिस ने शंभू बॉर्डर से कंचे, पत्थर और डंडों को बरामद दिखाया है। इससे पहले कई अन्य हथियारों के दावे भी सामने आ रहे थे। हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है।
55 लोगों की होगी गवाही
इस मामले पुलिस ने चश्मदीद 55 गवाहों के नामों को भी जांच में शामिल किया है। इसमें एसडीएम, जिला परिषद के सीईओ, एसीपी राहुल देव, डीटीपी व अन्य अधिकारी शामिल हैं। वहीं पुलिस ने घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज भी साक्ष्य के रूप में लगाई है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)