अंबाला में 3 साल बाद खिलाड़ियों को बांटा गया किट, 1300 बच्चों के चेहरे पर झलकी खुशी
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 02:36 PM (IST)

अंबाला(अमन): शहर में पिछले 3 साल से स्पोर्ट्स किट का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों को जिला शिक्षा विभाग ने किट बांटनी शुरू कर दी है। वहीं 1300 बच्चों को स्पोर्ट्स किट दिया गया है। किट पाकर खिलाड़ी काफी खुश नजर आए।
बता दें कि शहर में खिलाड़ी लंबे समय से किट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें मिल नहीं पा रहा था। जिसके बाद यह मामला उठा तो इस संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा विभाग ने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट बंटवाने का काम किया। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा किट न मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। अब मामला उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत बच्चों के लिए बेहतरीन स्पोर्ट्स किट मंगवाई और उन्हें दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी बच्चों को स्पोर्ट्स किट समय पर मिले। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)