Rakhi Special: अपने भाई को इस समय पर बांधे राखी, यहां जानें Raksha Bandhan का शुभ मुहूर्त

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 01:58 PM (IST)

डेस्क : भाई-बहन के रिश्ते की मिठास को शब्दों में पिरोना आसान नहीं, लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार हर साल इस अनमोल रिश्ते को एक नई चमक देता है। इस वर्ष 9 अगस्त 2025 (शनिवार) को रक्षाबंधन है, जो सिर्फ राखी बांधने का दिन नहीं होता, बल्कि भावनाओं, बचपन की यादों और उस वादे का पर्व होता है जिसमें भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है और बहन अपने स्नेह से उसे हर कठिनाई में ढाल बनकर साथ निभाने की दुआ करती है।

इसे लेकर बहनों द्वारा खूब तैयारी की जा रही है। हालांकि इस बार रक्षाबंधन की तारिख को लेकर सबके मन में संशय बना हुआ है। इस वर्ष सावन पूर्णिमा 2 दिन पड़ रही है जिसके चलते लोगों के मन में सवाल है कि क्या रक्षाबंधन का त्योहार 2 दिन मनाया जाएगा अगर नहीं तो राखी 8 या 9 अगस्‍त किस दिन मनाई जाएगी। 

आपको बता दें कि 8 अगस्त को दोपहर 02.12 बजे से 9 अगस्त को दोपहर 01.24 बजे तक सावन पूर्णिमा रहेगी। वहीं उदिया तिथि के चलते रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाना शुभ बताया गया है। रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को सुबह 05 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। वहीं आपको बता दें कि इस बार करीब 4 वर्ष बाद रक्षाबंधन के दिन पर भद्रा नहीं लगेगा। इस कारण 9 अगस्त को 1 बजकर 24 मिनट तक कभी भी राखी बांध सकेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static