जानें किसने करवाया Golden Boy का रिश्ता, मां बोलीं- इस वजह से हुए शादी के लिए तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 11:39 AM (IST)

पानीपत:  ओलंपिक स्वर्ण व रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा से शादी करने वाली हिमानी मोर टेनिस प्लेयर हैं। जून 1999 में जन्मी हिमानी मोर ने चौथी कक्षा में ही टेनिस का रैकेट हाथ में थाम लिया था। बेटी का टेनिस के प्रति प्रेम देखकर मां मीना मोर ने गांव छोड़ दिया था। बेटी संग रहकर उसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनाने में मदद की।
 


हिमानी मोर वर्तमान में अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है। उनके पिता चांद राम भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त हैं।


 

हिमानी की मां मीना मोर ने बताया कि नीरज के प्रशिक्षक जयवीर चौधरी के माध्यम से परिवार के सदस्यों की नीरज से मुलाकात हुई थी। दोनों परिवार खेलों से जुड़े हैं तो आपस रिश्ते प्रगाढ़ हो गए। फिर दोनों परिवारों ने एक बंधन में बंधने के लिए बेटी व नीरज की शादी की बात चलाई तो सभी तैयार हो गए।
 


हिमानी और नीरज की शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन के एक रिजाॅर्ट में हुई। वहां से नवदंपती हनीमून के लिए विदेश रवाना हो गया। शादी में दोनों परिवारों के सिर्फ 66 सदस्य ही मौजूद थे। मीना ने बताया कि हिमानी की शादी से पूरा परिवार हर्षित है। शादी की रस्में 14 से 16 जनवरी के बीच हुई थी। उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों ने आपस में बैठकर रिश्ता तय किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static