हैरानीजनक केस! Haryana में दुकानदार को काटना पड़ गया भारी, कुत्ते ने गंवा दी अपनी जान
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 03:05 PM (IST)

पानीपत (सचिन): पानीपत जिले के एक बाजार में दुकानदार को काटने पर कुत्ते की मौत होने का मामला सामने आया है। इस माजरे को देख दुकानदार के साथ-साथ बाजार के सभी लोग हैरानी में पड़ गए है कि आखिरकार कुत्ते की मौत कैसे हो गई। वहीं घायल दुकानदार जन सेवा दल के पदाधिकारी के साथ अपना इलाज और जांच करवाने के लिए शहर के सिविल अस्पताल में पहुंचा।
जानकारी के अनुसार दुकानदार ललित बजाज ने बताया कि उसकी महावीर बाजार में प्रेम मंदिर के पास किराना होलसेल की दुकान है। मैं अपनी दुकान के बाहर से बाइक पर जा रहा था कि दो कुत्ते आपस में लड़ रहे थे। मैने उन्हें हटाने का प्रयास किया, क्योंकि ये कुत्ते दुकान पर आने वाले ग्राहकों को काटने का प्रयास करते है। इस दौरान कुत्ते ने मुझे काट लिया। जिसके कुछ समय के बाद कुत्ते की मौत हो गई।
अब कुत्ते की मौत कैसे हुई, इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। मुझे भी आसपास के दुकानदारों ने जानकारी दी कि तुझे काटने के बाद कुत्ते की हालत खराब हो गई और उसी मौत हो गई है। जिस पर मुझे टेंशन हो गई कि मुझे काटने के बाद अचानक कुत्ता कैसे मर गया। मैं अपना इलाज करवाने के लिए सिविल अस्पताल में आया हूं, जहां डॉक्टरों ने मुझे इंजेक्शन लगा दिया है।
वहीं जन सेवा दल के पदाधिकारी चमन गुलाटी ने बताया कि आज प्रदेश के हर शहर में आवारा कुत्तों की संख्या बेहद अधिक हो गई है और सरकारी अस्पतालों में रोजाना कुत्तों द्वारा लोगों को काटने के ऐसे बहुत से केस आ रहे है। परंतु ये केस हमने भी पहली बार सुना है कि युवक को काटने पर कुत्ते की मौत हो गई। युवक को डॉक्टरों द्वारा हिमोग्लोबिन का इंजेक्शन लगा दिया गया है।
दुकानदारों की प्रशासन से मांग है कि शहर की गलियों में आवारा कुत्तों की जनसंख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इसलिए आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान किया जाए। निगम की ओर से आवारा कुत्तों की नसबंदी का अभियान शुरू किया गया था, वो अभियान भी जनता को धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। कुत्तों के काटने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।