केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने नए मंत्रालय का कार्यभार संभाला
punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 10:58 PM (IST)

फरीदाबाद (पूजा शर्मा): केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर की पॉवर बढ़ गई है। बीते कल हुए मोदी कैबिनेट विस्तार के बाद गुर्जर के मंत्रालय को बदलने के बाद उन्हें दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई। कद बढ़ाते हुए उन्हें बिजली और भारी उद्योग की जिम्मेदारी मिली है, जबकि पहली दोनों पारी में वह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय संभालते रहे हैं। वीरवार को उन्होंने ऊर्जा राज्य मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला।
बता दें कि कृष्ण पाल गुर्जर की लोकसभा चुनाव में तीसरे सबसे बड़े अंतर से जीत हुई थी, वह पूर्व में भी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री थे और इस बार भी उन्हें इसी मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन अब उनका मंत्रालय बदल दिया गया है। अब गुर्जर को भारी उद्योग और उर्जा राज्य मंत्री बनाया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)