12 साल बाद Kuldeep Bishnoi ने दिया अखिल भारतीय महासभा के संरक्षक पद से इस्तीफा, Post शेयर कर बताई वजह
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 04:13 PM (IST)
चंडीगढ़(धरणी): अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने आज यानी 8 दिसंबर सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुलदीप बिश्नोई ने मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद को अपना इस्तीफा भेजा है। अब कुलदीप बिश्नोई की जगह पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद संरक्षक पद का कार्यभार संभालेंगे। कुलदीप बिश्नोई ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट के जरिये अपने इस्तीफे की जानकारी दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के निधन के बाद कुलदीप बिश्नोई ने करीब 12 साल तक संरक्षक पद पर काम किया है। अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट के जरिये उन्होंने कहा कि वह किसी निजी कारणों की वजह से संरक्षक पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
2. “शहंशाही नहीं ईसानियत अदा कर मेरे प्रभु ,
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) December 8, 2024
मुझे लोगो पर नहीं दिलो पर राज करना है।”
मैंने ईमानदारी से पिछले 12 वर्षों से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। निजी कारणों की वजह से अब मैं संरक्षक पद से त्यागपत्र दे रहा हूँ। सभी साधु… pic.twitter.com/H7Y9n5xhhk
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का एक गौरवशाली इतिहास है। उन्होंने कहा कि समाज के कल्याण के लिए गए हमारे पूर्वजों की परंपरा को भी महासभा ने आगे बढ़ाया है। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने आगामी महासभा के चुनावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 2015 में लोकतांत्रिक प्रणाली के मुताबिक महासभा के चुनाव संपन्न हुए थे।
अब आने वाले चुनावों के लिए 29 सदस्यीय समिति महासभा के चुनावों की प्रक्रियाओं का संचालन करेगी। इसके बाद उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली को बनाए रखने के लिए और समाज को बुलंदियों तक ले जाने के लिए चुनावों का हिस्सा बनें।