आदमपुर में जीत के बाद नेता प्रतिपक्ष पर कुलदीप का निशाना, बोले- जयप्रकाश की नहीं हुड्डा की हुई हार
punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 04:11 PM (IST)

हिसार: आदमपुर में बीजेपी के भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के जयप्रकाश को हराकर जीत हासिल की है। बेटे की इस जीत के लिए कुलदीप बिश्नोई ने हलके की जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि यह आदमपुर की भव्य जीत है। इस मौके पर कुलदीप बिश्नोई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भव्य को जीताकर आदमपुर के लोगों ने हुड्डा को धूल चटा दी है।
दीपेंद्र हुड्डा को हरियाणा का पप्पू बताकर बोला हमला
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भव्य की जीत के साथ ही भाजपा की नीतियों और मुख्यमंत्री की कार्यशैली की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि आज भजनलाल परिवार के साथ आदमपुर की जनता के 54 साल के रिश्ते की जीत हुई है। इसी के साथ उन्होंने जयप्रकाश की हार को हुड्डा की हार बताते हुए कहा का नेता प्रतिपक्ष ने आदमपुर की जनता को कहा था कि यह चुनाव जयप्रकाश का नहीं है, बल्कि हुड्डा ने अपने नाम पर वोट मांगे थे। इसलिए आदमपुर में जयप्रकाश की हार हुड्डा की हार है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनावों में केवल 10 प्रतिशत उम्मीदवारों की ही इतने बड़े मार्जन से जीत मिलती है। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता ने हरियाणा के पप्पू दीपेंद्र हुड्डा को भी इस चुनाव में हार का रास्ता दिखाया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

आज मनाया जाएगा चहुंओर ज्ञान फैलाने वाले उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र जी का प्रकाशोत्सव