कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल हत्याकांड मामले में नया मोड़, माँ ने हुड्डा परिवार व इंदुराज नरवाल पर लगाए गम्भीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 04:09 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर चर्चा में आई कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल हत्याकांड मामले में अब नया मोड़ आ गया है हिमानी नरवाल की मां सविता नरवाल ने बेटी की हत्या के मामले में अब सीबीआई जांच की मांग की है। सविता नरवाल ने कहा कि यदि इस मामले में सीबीआई जांच हो जाए तो कई कांग्रेसी नेताओं के शामिल होने की पुष्टि हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि खास तौर पर कांग्रेस के बरोदा विधानसभा से विधायक इंदु राज  नरवाल इस मामले में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि कांग्रेस विधायक इंदु राज नरवाल के साथ कई बार हिमानी का तनाव हुआ था और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हिमानी नरवाल की उपलब्धि बढ़ गई थी जिसे कांग्रेस नेता बर्दाश्त नहीं कर पाए। 

PunjabKesari

हिमानी की मां ने हुड्डा परिवार पर भी लगाए गंभीर आरोप

इसके अलावा हिमानी की मां ने हुड्डा परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक बार भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने नहीं दिया। यहां तक की मेरे सारे फोन नंबर भी ब्लैक लिस्ट कर दिए गए। इससे साबित होता है कि हुड्डा परिवार किसी को बचाना चाहते हैं। इस हत्याकांड में केवल एक ही युवक शामिल नहीं बल्कि कांग्रेस के कई और नेता भी शामिल हो सकते हैं जो सीबीआई जांच में ही इस हत्याकांड से पर्दा खुलेगा।

इस मामले में उन्हें न्याय मिले- मां सविता नरवाल

हिमानी की मां सविता नरवाल ने कहा कि उन्हें पुलिस जांच पर कोई भरोसा नहीं है, क्योंकि पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है। इस मामले में कांग्रेस के कई आला नेता शामिल है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हिमानी ने कल्चरल कार्यक्रम का टेंडर लिया था लेकिन बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने पैसे नहीं दिए जिससे हिमानी का कई बार विवाद हुआ। यही नहीं हिमानी नरवाल ने दो बार कांग्रेस पार्टी भी छोड़ी लेकिन कांग्रेस के आला नेताओं ने उन्हें मना लिया और अब मैं चाहती हूं कि इस सारे मामले में उन्हें न्याय मिले।

PunjabKesari

उन्होंने यह भी कहा कि जब हिमानी की हत्या हुई तो हुडा परिवार ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इस मामले की तह तक जरूर जाएंगे,लेकिन अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा हो या फिर दीपेंद्र सिंह हुड्डा उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। बार-बार वह उनकी कोठी के चक्कर काट रहे हैं, यहां तक की मेरे सारे फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिए गए हैं, इसलिए मैं सरकार से गुहार लगा रही हूं कि इस मामले में सीबीआई जांच हो ताकि मेरी बेटी को न्याय मिल सके। 

मार्च 2025 में हुई थी हिमानी नरवाल की हत्या

गौरतलब है कि मार्च 2025 में हिमानी नरवाल की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर सापला क्षेत्र में झाड़ियां में फेंक दिया था, हालांकि एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन हिमानी की मां का कहना है कि हत्या करना अकेले इस युवक के बस की बात नहीं। इसमें कई कांग्रेसी नेता शामिल हो सकते हैं, इसलिए उन्हें हर हाल में न्याय चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी से भी मिलने की कोशिश की लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static