कुमारी शैलजा ने बीजेपी को घेरा, कहा- सरकार ने हरियाणा को कर्जे में डुबोया

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 03:01 PM (IST)


पलवल (दिनेश कुमार): प्रदेश कांग्रेस की नव नियुक्त अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। कुमारी शैलजा ने बीजेपी सरकार को निकम्मी सरकार के खिताब से नवाजते हुए कहा कि  इस निकम्मी सरकार ने हरियाणा को कर्जे में डुबो दिया है। सरकार ने व्यापारियों का व्यापार खत्म कर दिया, किसानों को आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया। वही दलितों पर जमकर अत्याचार कर रही है। 

PunjabKesari, haryana

होडल में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा पहुंची। इस मौके पर उन्होंने गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, इसके बाद होडल बाजार में उगयभान के साथ हजारों की संख्या में रैली निकलते हुए बीजेपी सरकार को निकम्मी सरकार बताए हुए जमकर कोसा और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। 

इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि पारदर्शिता का नारा देने वाली सरकार ने नोकरियों में घोटाले किए हैं, हमारे बेरोजगार लोगों के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि अब हम बीजेपी की नाकामियों को लोगों के बीच जाकर बताएगें कि बीजेपी सरकार एक छलावे की पार्टी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static