बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा पर कुमारी सैलजा ने दिया जवाब, बोलीं- उनका राजनैतिक...

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 09:36 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा आज हिसार स्थित अपने निवास पर पहुंचीं, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कई राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि बृजेंद्र सिंह द्वारा निकाली जा रही सद्भाव यात्रा कांग्रेस को नई ऊर्जा देगी। 

शैलजा ने कहा कि बृजेंद्र सिंह सर छोटू राम के वंशज हैं और उनका राजनीतिक इतिहास कांग्रेस से गहराई से जुड़ा रहा है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं इस यात्रा में शामिल होंगी और इसके संबंध में बृजेंद्र सिंह से लगातार बातचीत भी हो रही है।

कुलदीप बिश्नोई के बयान को बताया हास्यास्पद 

कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस को बेरोजगार पार्टी कहने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शैलजा ने कहा कि बिश्नोई कुछ समय पहले तक खुद कांग्रेस का हिस्सा थे, इसलिए उनका यह बयान हास्यास्पद है।

पुरानी योजनाओं का नाम बदल रही सरकार- सैलजा

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। पुरानी योजनाओं के नाम बदलकर प्रचार किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर कोई वास्तविक विकास नहीं दिख रहा। 

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय

किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बारिश के बाद खेतों में पानी जमा है, पर स्थायी समाधान की दिशा में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। वहीं बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनना तय है, क्योंकि जनता अब भाजपा से पूरी तरह निराश हो चुकी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static