समय आने पर सब ठीक हो जाएगा... कांग्रेस गुटबाजी पर बोली कुमारी शैलजा, IPS सुसाइड मामले में कही ये बात
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 12:54 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर में कांग्रेस नेता गुरबाज सिंह के निवास स्थान पर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा का कहना है कि वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले पर सरकार गंभीर नहीं है। सरकार की इच्छा शक्ति कहीं नजर नहीं आती। तुरंत एक्शन लेना चाहिए था, बड़ी अजीब स्थिति बनी हुई है। बीजेपी सरकार इस मामले में संवेदनशील नहीं लगती। उन्होंने कहा कि यह मामला चंडीगढ़ प्रशासन और हरियाणा सरकार के बीच है, लेकिन दोनों में कहीं तालमेल भी नजर नहीं आ रहा। इसलिए फिलहाल न्याय की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही।
कुमारी शैलजा ने कहा कि इस मामले में ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार के हाथ में कुछ नहीं है। इतने गंभीर मामले पर भी अभी तक सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र के बनने और गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि समय आने पर सब ठीक हो जाएगा। सभी कांग्रेस के सिपाही हैं। उन्होंने कहा कि कईयों को उम्मीदें होती हैं वह बनेंगे। नहीं बनता तो ऐसा हो जाता है ,लेकिन समय आने पर सब ठीक हो जाएगा।
कुमारी शैलजा ने कहा कि बिहार में बीजेपी नीतीश गठबंधन का भविष्य दिखाई नहीं दे रहा। राहुल गांधी और तेजस्वी के बिहार में दौरे पर काफी अच्छा रिस्पांस नजर आया था, जिससे लगता है कि लोग वहां बदलाव चाहते हैं।
हरियाणा में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कुमारी शैलजा ने कहा की ऐसी हालत में प्रधानमंत्री को क्या दिखाएंगे, किस तरह का जशन नजर आएगा, जब एक गंभीर मामला हरियाणा में चल रहा है जिस पर सरकार संवेदनशील दिखाई नहीं देती।