कांग्रेस संदेश यात्रा का पोस्टर आउट, 27 जुलाई से शहरी क्षेत्रों में पदयात्रा करेंगी कुमारी सैलजा
punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 11:22 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस कमर तोड़ मेहनत कर रही है। जहां एक तरफ कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने भी चुनावी बिगुल बजाते हुए कांग्रेस संदेश यात्रा करने जा रही है।
बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, उत्तराखंड की प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा की प्रदेश में शहरी क्षेत्रों की पदयात्रा 27 जुलाई को अंबाला से शुरू होगी। वहीं सैलजा की इस कांग्रेस संदेश यात्रा का पोस्टर भी सामने आ गया है।
कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी और श्री राहुल गांधी जी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस संदेश यात्रा एक बार फिर से शुरू हो रही है। लोकसभा चुनाव से पहले यहाँ यात्रा हुई थी जिसके अभूतपूर्व परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिले, 27 जुलाई को यह यात्रा… pic.twitter.com/NNXA9w5mQQ
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) July 25, 2024
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. अजय चौधरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सांसद सैलजा की ये पदयात्रा अंबाला से शुरू होकर प्रदेश के लगभग सभी शहरी क्षेत्रों में पहुंचेगी। पदयात्रा के दौरान कुमारी सैलजा लोगों से रूबरू होकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व विपक्ष के नेता जननायक राहुल गांधी का संदेश देंगी और मौजूदा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों को जागरूक करेंगी। डॉ. चौधरी ने बताया कि यात्रा के दौरान 28 जुलाई को बरवाला में एक बड़ी जनसभा होंगी जिसे कुमारी सैलजा संबोधित करेंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)