कुमारी सैलजा ने CM सैनी को लिखा पत्र, मुख्यमंत्री के सामने सिरसा सांसद ने रखी ये मांगें
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 02:05 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): सिरसा से कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा ने एक बार फिर से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है। इस पर सैलजा ने पत्र में नहरों के पुलिस पर सुरक्षा के लिहाज से दीवार बनवाने, रेलिंग और रिफ्लेक्टर लगाने की मांग की है।
साथ ही फतेहाबाद जिले के गांव सरदारेवाला के समीप भाखड़ा नहर में गाड़ी गिरने से मरने वाले 12 लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए देने की भी मांग की है। सैलजा ने लिखा है कि रेलिंग नहीं होने के चलते हादसों के मामलों में इजाफा हो रहा है और लोगों की जान जा रही है।
रोका जा सकता था हादसा
शैलजा ने लिखा है कि उनके सिरसा लोकसभा क्षेत्र के फतेहाबाद के गांव सरदारेवाला के समीप एक गाड़ी के भाखड़ा नहर में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। अगर सिंचाई विभाग ने लोगों की मांग पर पहले संज्ञान लिया होता तो हादसा होने से रोका जा सकता था।
सिरसा और फतेहाबाद जिले से होकर गुजरने वाली भाखड़ा नहर पर कई पुल है, यहां पर या तो सुरक्षा की दीवार है ही नहीं या टूटी पड़ी है, रेलिंग नहीं है। इस जगह पर रिफ्लेक्टर तक नहीं लगाए गए। वहीं, सिरसा के गांव लोहगढ़ क्षेत्र से गुजरने वाली सरहिंद नहर के पुल की रेलिंग भी टूटी पड़ी है। इस ओर संबंधित अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया, जबकि लोगों ने खुद कई बार अधिकारियों को अवगत कराया था।
यहां भी बरती जा रही लापरवाही
सांसद ने लिखा कि सिरसा जिला के गांव ओढ़ां में पीर खेड़ा नहर के पुल पर भी रेलिंग टूटी हुई है। इसके साथ ही गांव लोहागढ़ के समीप से होकर गुजरने वाली सरहिंद के पुल पर भी रेलिंग नहीं है। अगर देखा जाए तो इस तरह के सभी हादसे अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है। नहरों में जहां पर गहराई ज्यादा है, वहां पर रेलिंग और रिफ्लेक्टर जरूर लगाए जाएं। कुछ नहर पर नहाने के लिए लोगों ने लंबे समय से अपने हिसाब से स्पाट विकसित किए हैं, जहां पर हादसे होते हैं।
सैलजा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि संबंधित विभाग की एक टीम बनाकर सर्वे कराया जाए कि नहरों पर कहां-कहां रेलिंग नहीं है, रिफ्लेक्टर और सुरक्षा की दीवार नहीं है। जहां नहीं है, तुरंत इसकी व्यवस्था की जाए। साथ ही विभागीय लापरवाही के चलते जहां पर भी इस तरह के हादसे हुए हैं, वहां के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बता दें कि इससे पहले भी कुमारी सैलजा अपने इलाके से संबंधित विकासत्माक कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिख चुकी हैं।