किसानों को लकेर कुमारी शैलजा ने घेरी सरकार, किए तीखे सवाल
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 07:09 PM (IST)
हिसार(विनोद): सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने आज हिसार में अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन 2021 में भी समाप्त हो सकता था परंतु सरकार ने चाहा ही नहीं बातचीत की ही नहीं। उन्होंने कहा कि हम यह पूछना चाहते हैं की सरकार ने जो किसानों से वायदे किए थे क्या उन पर खरा उतरी। आज भी किसानों से ना तो बातचीत की जा रही है और ना उन्हें आगे बढ़ने दिया जा रहा है। किसानों के ऊपर आंसू गैस की गोले छोड़े जा रहे हैं।
किसानों का सबसे बड़ा मुद्दा एमएसपी से जुड़ा हुआ था। विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के सवाल पर का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसके ऊपर बावरिया जी ज्यादा बेहतर बता सकते हैं। कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष है और उन्हें अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। मणिपुर और संबल में सता पक्ष के लोग जा नहीं रहे और राहुल गांधी को जाने नहीं दिया जा रहा। हर बात के लिए कांग्रेस या राहुल गांधी को दोषी ठहराना अच्छा नहीं है। कांग्रेस पार्टी में चुनाव के समय किसी एक ही नेता को कमान देने के सवाल पर सैलजा ने कहा कि यह पार्टी की अन्दरूनी बातें होती हैं।