कुंडू को सताने लगा है योगेश्वर की जीत का डर, कपूर नरवाल से लिया समर्थन वापस

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 12:32 PM (IST)

रोहतक (दीपक): बरोदा उपचुनाव में कहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त जीत ना जाए, यह डर महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को सताने लगा है। उसी के चलते बलराज कुंडू ने आज बरोदा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कपूर नरवाल से अपना समर्थन वापस ले लिया और उनसे नामांकन वापस लेने की अपील की है। यह जानकारी उन्होंने रोहतक में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी।

कपूर नरवाल ने टिकट ना मिलने के चलते बरोदा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन कर दिया था। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने उनका समर्थन किया था। लेकिन अब बलराज कुंडू बैकफुट पर चले गए हैं। उन्हें डर सताने लगा है कि कहीं त्रिकोणीय मुकाबले में योगेश्वर दत्त जीत ना जाए। 

उसी के चलते उन्होंने कहा कि अगर योगेश्वर दत्त की जीत होती है तो यह किसान और कमरे वर्ग के हार होगी। इसलिए वे कपूर नरवाल से अपना समर्थन वापस लेते हैं और कपूर नरवाल से अपील करते हैं कि भाजपा को सबक सिखाने के लिए अपना नामांकन वापस ले ले। गौरतलब है कि कपूर नरवाल को समर्थन देने के चलते उनका गोहाना में जबरदस्त विरोध भी हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static