पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने पर थानेसर MLA ने दी प्रतिक्रिया, कहा- जनता पर दोहरी मार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 12:34 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर): पेट्रोल-डीजल के साथ घरेलू गैस सिलेंडर महंगे हो गए हैं। इसको लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज ही पेट्रोल डीजल गैस के रेट में बढ़ोतरी की गई है यह जनता पर दोहरी मार है। बता दें घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है। गैस के दाम बढ़ने के बाद कीमत 853 रुपये हो जाएगी। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के गैस सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़कर 550 रुपये हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकार ने टोल टैक्स के रेट बढ़ाए और बिजली के दरों में बढ़ोतरी करके लोगों पर दोहरी मार मार चुके हैं। जनता कर्ज के बोझ के तले दबी जा रही है। सरकार को इनके रेट में बढ़ोतरी नहीं करनी चाहिए थी। केंद्र सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)