बाढ़ की संभावना को लेकर अलर्ट, सरस्वती नदी के आस-पास के क्षेत्र में 24 घंटे तैनात रहेंगे अधिकारी, लापरवाही बरती तो....

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 07:02 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर) : पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने वीरवार को पिपली, खेड़ी मारकंडा, दबखेड़ी, नरवाना ब्रांच, मोहन नगर सहित आसपास के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सरस्वती नदी से लेकर ज्योतिसर तक के क्षेत्र में अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे निगरानी में तैनात रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सभी संबंधित विभागों का नैतिक और प्रशासनिक दायित्व है।

निरीक्षण के बाद सुभाष सुधा ने पत्रकारों से बातचीत की और बताया कि उन्होंने सर्किट हाउस में डीएमसी, एसडीएम समेत तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें बरसात के दौरान जलभराव से निपटने और जनसुरक्षा के इंतज़ामों पर चर्चा हुई। इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static